विद्युत कर्मचारी सड़कों पर उतरेगे निजि करण के विरोध में



एक आईना भारत उम्मेदपुर। विक्रमसिंह बालोत 

              केंद्र सरकार की श्रम कानूनों के बदलाव के विरोध में एवं राज्य के विद्युत विभाग में बड़े पैमाने पर निजीकरण के विरोध में विद्युत का कर्मचारी आंदोलित रहेगा वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव कर आम मजदूर आम कर्मचारी के साथ में कुठाराघात करने जा रहा है एवं राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में  मीटर , बिलिंग , कैश कलेक्शन एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण का कार्य ठेके में देखकर कमीशन खोरी एवं आम जनता पर रेट बढ़ाकर बोझ  डालने का काम किया है इसके विरोध में  20 अक्टूबर को काला दिवस काली पट्टी काला मस्त बांधकर पूरे राजस्थान के साथ-साथ जोधपुर डिस्काम  में भी मनाया जाएगा व 23 अक्टूबर 2020 को राजस्थान के साथ-साथ जोधपुर डिस्काम के  सभी खंडों पर एक दिवसीय धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रसिद्ध करेगा व 28 अक्टूबर 2020 डिस्काम के सभी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन एवं श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय के कार्यालय पर धरना देकर माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर अपना विरोध दर्ज कराएगा उसके उपरांत भी विद्युत कर्मचारियों की मांग सरकार नहीं सुनती है तो इसके लिए उग्र आंदोलन करने के लिए विद्युत का कर्मचारी सड़कों पर उतरेगा साथ में जनता को भी जागरूक करते हुए वर्तमान में विद्युत की दरें बढ़ाकर सरकार ने जो वोट डालने का काम किया है उसके प्रति आगाह करेगा क्यू कि सरकार के इन कदमों से किसान,आमजन,व्यापारी,मजदूर,कर्मचारी प्रभावित होने वाला है। साथ ही जोधपुर विधुत वितरण श्रमिक संघ की उपस्थित ,जिसमें   दिनेश बाघेला अध्यक्ष,बंशीलाल सोनी जिला अध्यक्ष, अमर सिंह जिला सचिव, नरेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह मीणा, कप्तान सिंह, भगवान सहाय ,लाखसिंह बालोत,राजेश बेरवा,रूपनारायण प्रजपति, मदन लाल, अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने