कुंभार सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ के तहत बिजली चाक उपलब्ध करवाया जाएगा



आवेदन 25 अक्टूबर तक स्वीकार होंगे

एक आईना भारत

जयपुर:-(अशोक प्रजापत) राजस्थान में प्रजापति समाज के समस्त बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रजापति समाज के पैतृक मिट्टी के बर्तनों के कार्य का आधुनिकरण करने हेतु प्रजापति समाज सेवा संस्थान जयपुर द्वारा खादी ग्रामोद्योग से बिजली के मोटर सहित चाक दिलवाने हेतु संस्थान में एप्लीकेशन फॉर्म लिए जा रहे हैं बीपीएल परिवारों को निःशुल्क एवं अन्य प्रजापति समाज के लोगों को 4094 रूपए में मोटर सहित चाक उपलब्ध करवाया जाएगा। जो कोई प्रजापति समाज के लोग मिट्टी के बर्तनों का कार्य करने हेतु बिजली चाक लेना चाहते हैं तो दिनांक 25 अक्टूबर तक आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशनकार्ड, बीपीएल कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट निम्न पते पर डाक द्वारा भेजिए राजेंद्र प्रजापति (महासचिव) मक़ान नं:- 21 गोमती नगर,नियर विनर्स स्कूल ,टोल टैक्स, टोंक रोड सांगानेर 302033 पर भेजकर अपने अपने बिजली के चाक के लिए आवेदन करें । प्रजापति समाज सेवा संस्था जयपुर राजस्थान पर अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें रमेश प्रजापति ( प्रदेशाध्यक्ष) 9829056721
और नया पुराने