सिवाना :- पंचायत समिति सिवाना के काठाड़ी,भागवा,मांगी,धीरा,रमणिया,मोकलसर ग्राम पंचायत के चुने गए नवनिर्वाचित सरपंचों को उनके निवास पर जाकर पूर्व प्रधान गरीमा राजपुरोहित ने माला पहनाकर जीत की बधाई दी।पुर्व प्रधान राजपुरोहित ने संरपचों को बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र का नियम है प्रति आने वाले पांच साल में यह प्रक्रिया लागु होती है। जनता ने आपके ऊपर भरोसा किया है और इस भरोसे और उम्मीद को कायम बनाए रखना! जनता के हित के लिए सदैव तत्पर रहना व खरा उतरना आपका कर्तव्य है।
Tags
sivana