इस बार नहीं होगा दन्ताला वली रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मुबारक का आयोजन।



सिवाना :- कस्बे के समीप सैयद सुल्तान शाह जिलानी दंताला शरीफ का सिवाना में प्रति वर्ष होने वाले उर्स का आयोजन 22 अक्टूबर गुरुवार को नहीं होगा उक्त निर्णय कमेटी दरगाह सैयद सुल्तान शाह जिलानी के सदर हाजी गनी मोहम्मद सुमरो की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई बैठक में लिया गया। बैठक में कोविड -19 की महामारी व वर्तमान परिस्थितियों में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दरगाह जियारत के लिए गाइडलाइन जारी की गई है।गाईडलाइन का पालन करना हर जायरीन के लिए जरूरी है इसलिए केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के नियम एवं कानूनों के तहत इस वर्ष दन्ताला वली रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मुबारक का आयोजन नहीं किया जाएगा।  दरगाह वक्फ कमेटी सुल्तान शाह जिलानी द्वारा दूर दराज व आसपास के गांवो से आने वाले जायरीनो से गुजारिश करते हुए इस कोविड-19 की महामारी में घरों में ही रहकर फातिहा खानी व नियाज करके दरगाह कमेटी को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। बैठक में इस अवसर पर सदर गनी मोहम्मद सुमरो,कासम भाई,भंवरु खां खोखर,ताजुखाँ मोयला,इमामुद्दीन कारीगर,अनवर हुसैन नियारिया,जमाल खां मोयला व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
और नया पुराने