एक आईना भारत/
मुलेवा:- जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए आगे देखना जैसे हिरण की रफ्तार लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा और शेर की 55 किलोमीटर प्रति घंटा होती है बावजूद इसके अकसर शेर हिरण का शिकार कर लेता है !
आखिर क्यों क्योंकि हिरण को यकीन होता है कि वह शेर से कमजोर है और यह ख्वाब उसे बार-बार पीछे मुड़कर देखने पर मजबूर कर देता है! और इसी दौरान हिरण का हौसला और रफ्तार दोनों कम हो जाते हैं ! जिस कारण शेर हिरण का शिकार कर लेता है, खुद को कमजोर कभी ना समझे, और आपके पीछे कितने भी लोग चाहे आपसे जलने वाले आपके पड़ोसी या फिर आपके हंसी उड़ाने वाले रिश्तेदार या चाहे जो भी लोग जो नहीं चाहते हैं कि आप तरक्की करें, उनमें से किसी पर भी आपको ध्यान नहीं देना, उन पर ध्यान देना मतलब खुद को कमजोर करना, आपको अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखना है, बस यही एक मात्र मंत्र है, जीत का अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखो एम जिंदगी में आगे बढ़ते रहो,
इस कहानी का उद्देश्य जागरूकता, अपने आप को कमजोर मत समझिए, आगे कोई भी हो क्या फर्क पड़ता है, अतः सोच सकारात्मक रखिए, स्वस्थ रहिए मस्त रहिए जिंदगी में आगे बढ़ते रहिए
Tags
muleva