गायक कलाकार अनिल नागौरी के यु टूब चैनल पर दस लाख सब्स्क्राइब पूर्ण होने पर जन्मोत्सव व आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया


पिता की कड़ी मेहनत से आज इस मुक़ाम पर पहुँचे नागौरी   
नागौरी नागौर के सथेरण  गावं के रहने वाले है !

एक आइना भारत / नागौर 


सोमवार को प्रसिढ्व गायक कलाकार अनिल नागौरी के यु टूब चैनल पर दस लाख सब्स्क्राइब पूर्ण होने  पर जन्मोत्सव व आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया  
जसमल इन्दलिया ने बताया कि  लालासर साथरी से स्वामी सचिंदानंद  महाराज के सानिध्य में  कार्यक्रम आयोजित  किया गया  कार्यक्रम संयोजक गणेश तालनिया ने बताया की  सुबह शहीद कालुराम मेघवाल सेवा समिति में पोधारोपण व दोपहर में बागड़ी अस्पताल व मुकबाधिर आवासीय विद्यालय में फल वितरण किए गये अनिल नाग़ौरी ने अपनी छोटी सी उम्र में गायकी शुरू कर दी थी आज नाग़ौरी ने संगीत की दुनिया में अपनी छाप छोड़ दी है आयोजक मण्डल और सभी उपस्थित मेहमानों ने नागोरी को शुभकामनाये दी
 मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव डॉक्टर  विश्वनाथ मेघवाल  बिहारीलाल बिशनोई विधायक नोखा रूपाराम मुरावतिया  विधायक मकराना  मंगना राम केड़ली चुन्नीलाल राजस्थानी  विरेंद्रपाल सिंह कड़ेला सरपंच मुण्डासर  रामस्वरूप माल सरपंच सथेरन विनोद बिशनोई पूनम बिशनोई सुरेश बिशनोई रामनिवास मेहरा रामेश्वर लाल मेहरा सुभाष इन्दलिया सहित कई लोगों ने भाग लिया
और नया पुराने