शारदीय नवरात्रि के स्थापना दिवस पर आशापुरा माताजी मन्दिर बेदाना में स्थापना की

एक आईना भारत 
आशापुरा संस्था अभयधाम बेदाना में शारदीय नवरात्रि के स्थापना दिवस पर मंदिर में घट स्थापना की गई। स्थापना दिवस पर आचार्य श्रीमाली बाबूलाल जी गुडा बालोतान के सानिध्य में नौ हवन यज्ञ का आरंभ किया गया। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान पंचायत समिति सदस्य लोकेंद्र सिंह बेदाना के द्वारा यज्ञ में आहुति दी गई तथा मां आशापुरा को सत्र की समृद्धि एवं सबकी खुशहाली का आह्वान किया गया। आशापुरा संस्थान में हवन यज्ञ का कार्यक्रम नौ दिवस तक नियमित चलेगा। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रत्येक में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णता पालना की जाएगी तथा श्रद्धालुओं को माक्स लगाना अनिवार्य होगा। हवन यज्ञ में संस्थान के अध्यक्ष दशरथ सिंह सेदरिया, जवाई कमाण्ड संगम अध्यक्ष अजयपालसिंह बेदाना, बाबूसिंह बेदाना व अचलसिंह बेदाना के द्वारा कोरोना मुक्ति के लिए आहुतियां दी  ।इस अवसर पर समाजसेवी नरपत सिंह पसानवा, नारायणसिंह बेदाना, अर्जुनसिंह मालपुरा भी उपस्थित थे। कोषाध्यक्ष अचलसिह बालोत बेदाना ने बताया की मां आशापुरा के भक्तों व श्रद्धालुओं को भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दर्शन लाभ के लिए आते रहे।
और नया पुराने