भारतीय राजपुताना सेवा संघ ने मनाया स्नेह मिलन समारोह
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :-भारतीय राजपुताना सेवा संघ की ओर से दशहरा स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।समारोह की अध्यक्षता संस्थापक व अध्यक्ष अनिल सिंह ने की!अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि समाज में सभी मिलजुल तथा एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए! आज के दौर में आपसी भाईचारा खत्म हो रहा है! जिसे समाज में कायम करने की जरूरत है! समाज के सभी लोगों ने अपनी अपनी बातें रखी! अपनी बात में दौलत सिंह ने बताया सभी को मिलजुल कर रहने में भलाई है एक दूसरे की मदद हो सकता है, इस अवसर पर संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनिल सिंह सचिव दौलत सिंह,हरीश तंवर , प्रेम सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, उत्तम सिंह, प्रेम सिंह, पेप सिंह, सवाई सिंह, हरि सिंह, महिपाल सिंह,परमेश्वर सिंह,सहित भारतीय राजपूताना सेवा संघ के कई कार्यकर्ता मौजूद थें!
Tags
siwana