एक आईना भारत
आहोर उपखण्ड के घाणा गांव के खेतों में अतिवृष्टि व जल भराव से खराब हुई मुगं की फसल जिसका किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करवाए गए बीमा पॉलिसी का इंश्योरेंस कंपनियों के टोल फ्री नम्बर पर कप्लेन दर्ज करवाने के बाद बजाज एलियंज जनरल ईश्योरेंस कंपनी की ओर से घाणा मे आए प्रतिनिधियों ने सभी किसानों के अलग -अलग खेतों में जाकर फसलों का निरीक्षण किया व दस्तावेज व कम्पनी के एप के माध्यम से फोटो लिया व किसानों के दस्तावेज जमा कर आगे की कार्रवाई हेतु अपडेट करवाया इस दौरान बजाज इंश्योरेंस कंपनी की ओर से महैन्द कुमार के निर्देश पर रमेश कुमार व विक्रम कुमार घाणा गांव में पहुंचकर किसानों के खेत में जाकर सर्वे किया इस दौरान घाणा के चैनाराम, कुपाराम चतुर्भुज ,नारायण, हडमान राम प्रजापत, आसपास के गांवों में भी जल्द ही सर्वे की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं
Tags
ahore