अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाजसेवी का सम्मान किया



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा रविवार 11 अक्टूबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत समाजसेवी राहुल गुप्ता को महिला उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला कलेक्टर महोदय जयपुर एवं उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला कलेक्टर महोदय द्वारा इनके कार्यों की भरपूर प्रशंसा की गई। साथ ही जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा ने कहा कि बेटिया एक नही दो घरों का कल्याण करती है। समाज में बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिए। कलक्टर नेहरा ने बताया कि बालिका लिंगानुपात में आ रही कमी को दूर करने के लिए सभी को मिलजुल के सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
और नया पुराने