पुजारी महासंघ शाखा सिवाना ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा

पुजारी महासंघ शाखा सिवाना ने  उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- स्थानीय अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ शाखा सिवाना ने मंगलवार को डोली भूमि पर पुजारियो को खातेदारी का हक दिलाने की मुख्य मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान को सोपा।जिसमे वर्षो से पुजारियों को डोली भूमि का खातेदारी हक दिलाने की मांग की गई।साथ ही कोरोना काल में पुजारियों को आर्थिक पैकेज देने, राजनेतिक प्रतिनिधित्व देने सहित विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की।साथ ही प्रदेश के विभिन्न गांवों शहरों में दबंगो द्वारा पुजारियों के हक की भूमि छीनने के लिए किये जा रहे अत्याचार को रोकने के लिए कठोर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पुजारियों द्वारा अपराधियो के विरुद्ध दर्ज करवाए गए मामलो में नामजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।इस मौके पर बड़ी संख्या पुजारी महासंघ शाखा सिवाना के लोग मौजूद थे।
और नया पुराने