विधानसभा क्षेत्र आहोर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आज
एक आईना भारत विक्रमसिंह बालोत उम्मेदपुर
आहोर कस्बे में स्थित चौधरी समाज छात्रावास में आज बुधवार को 1.30 बजें रखी गयीं हैं जिसमें जिला प्रभारी उम्मेदसिंह तंवर ,कांग्रेस पार्टी से विधानसभा में प्रत्याशी रहे सवाराम पटेल ,आहोर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भँवरलाल मेघवाल , भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष लादूराम चौधरी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ व युवा नेता , पंचायत राज संस्थाओं के पूर्व जन प्रतिनिधि, किसान व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।मीटिंग में केन्द्र सरकार द्वारा तीन बिल किसान विरोधी लाये गये है उन बिलों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है उसको गति देने के लिए यह मीटिंग रखी गयी है मीटिंग में कोरोंना गाईडलाईन की पालना सभी कार्यकर्ता करे ।इस मौके पर सवाराम पटेल सदस्य राज. पीसीसी,भँवरलाल मेघवाल निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष आहोर
लादूराम चौधरी निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष भाद्रॉजून व कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकता मौजुद रहेगे ।
Tags
ahore