चाकसू में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन



एक आईना भारत 

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे में पतंजलि योग समिति जयपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। जिसमें स्थानीय योग प्रशिक्षु प्रिया तनुषी करनानी ने सभी योग साधकों को योग करवाया एवं योग के महत्व को बताते हुए मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप संबंधित योगासन की जानकारी दी। शिविर में सोनू शर्मा,रिया करनानी, विपिन,मधुशुधन, यशिका,मेघा, दीप्ति,डिंपल,विशाल, लोकेश,अजय ,नरेश,किशन, कोमल,भाविका आदि आयोजको सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया। चाकसू वासियो ने इसकी बहुत सराहना की।
और नया पुराने