बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर गांव का चहुमुंखी विकास के लिए कार्य करुगा :- चम्पालाल
सिवाना :- कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पादरडी़ कल्ला मे आज रविवार को नवरात्रा पर्व के शुभ मुहर्त मे विधि विधान से पूजा अर्चना करके 10 : 55 मिनट पर ग्राम विकास अधिकारी आम सिंह राजपुरोहित ने हस्ताक्षर करवाकर नवनिर्वाचित संरपच चम्पालाल मेघवाल को पदभार ग्रहण करवाया! नवनिर्वाचित संरपच का ग्रामिणों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया! संरपच चम्पालाल ने कहा की राज्य सरकार व भारत सरकार से जो योजना आयेगी उससे सभी ग्रामिणों को लाभ दिया जाएगा! साथ ही चुनाव में किए वादों को पूर्ण निष्ठा से पूरा करुगा व बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर गांव का चहुमुंखी विकास के लिए कार्य करुगा। इस अवसर पर उप सरपंच विशनाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी आमसिंह राजपुरोहित, वार्ड पंच मालाराम, चौथाराम, टीकमाराम, नैनादेवी, पूर्व सरपंच अमियादेवी,पुर्व प्रधान गरीमा राजपुरोहित,भाजयूमो जिला अध्यक्ष सोहनसिंह भायल बालोतरा,समाजसेवी मूलाराम पादरड़ी, विशनसिंह भायल, पोकरराम देवासी, अर्जुनसिंह,बंशी लाल पादरडी़, सौमाराम राणा, उत्तम चंद, फोजाराम, पारस जोगसन सहित ग्रामीणों ने नव निर्वाचित सरपंच उप सरपंच का साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।