पुरूषोत्तम मास के पावन अवसर पर झंवर परिवार ने गरीबों की बस्ती में साड़ियां व तुलसी के पौधे किये वितरण



एक आइना भारत / नागौर

मलमास की पवित्र कमला एकादशी के अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के सानिध्य में गोभक्त झंवर परिवार ने सैनिक बस्ती व गांच्छा बस्ती में गरीब परिवारों के बीच 51 साड़ीयाँ व 21 तुलसी के पौधें वितरण किये। 
कथा मीडिया प्रभारी कंचन पंचारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान देवी ममता ने कहा कि वर्ष की सभी एकादशीयों में यह एकादशी विशेष है, क्योंकि यह पुरूषोत्तम मास कि एकादशी हैं। इस एकादशी पर विद्या दान, अन्न दान, भूमि दान, गोदान का विशेष महत्व है ऐसा करने मात्र से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मलमास को भगवान विष्णु की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया हैं। 
इस महान व्रत के प्रभाव से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं और व्रती, मोक्ष तथा मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम प्राप्त करता है। इस पुण्य व्रत को करने से मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के पाप भी उतर जाते है। 
झंवर परिवार ने बताया कि ऐसी पुरूषोत्तम मास की पवित्र एकादशी पर देवी ममता के सानिध्य में गरीब परिवारों के साथ मनाकर हमें अत्यंत हर्ष हुआ।
देवी ममता ने उपस्थित सभी भक्तों के बीच भगवान कृष्ण के सुन्दर संकीर्तन द्वारा झंवर परिवार हेतु मंगल कामना की। पश्चात् देवी ममता ने इस अवसर पर सभी भक्तों को बताया कि शास्त्रों के अनुसार गोमाता में सभी देवताओं का वास माना गया हैं इस लिए एकादशी पर गोमाता को हराचारा, गुड़ व अन्य खादय सामग्री दी जाती है। 
इस दौरान घनश्याम झंवर, जगदीश झंवर, मीरा झंवर, किरण झंवर, कोमल झंवर, तुलसी झंवर, प्रथमेश झंवर, सीताराम पारिक, सहदेव  रोज, दिनेश रावल, रोहिताश सुथार, मुकेश भाटी एवं सैनिक बस्ती व गांच्छा बस्ती के सभी भक्तगण उपस्थित रहे 
और नया पुराने