एक आईना भारत
खरोकडा : अंतराष्ट्रीय हिन्दूपरिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में बाली उपखंड अधिकारी श्री निधि बीटी को ज्ञापन दिया इस दौरान बताया कि सड़को पर घूम रहे गौ वंश बीमार व एक्सीडेंट का शिकार होते वही दूसरी ओर किसानो के खेतो को नुकसान पहुंचाते है इसलिए उन्हें सुरक्षित गौ शाला में भेजा जाए व ग्राम पंचायत को सूचित किया जाए कि गांवों में घूम रहे गौ वंश को जल्द से जल्द सुरक्षित करे व उनके मालिक को सूचना दे इस मौके पर मौजूद जिला मार्गदर्शन मंडल सवाराम भोपाजी ,जिला गौ रक्षा प्रमुख भवानी सिंह राजगुरु ,जिला अध्यक्ष हितेश माली ,जिला सह गौ रक्षा प्रमुख जोराराम देवासी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
kharokda