एक आईना भारत
खरोकडा:शिवगंज के सरकारी अस्पताल मे डिलीवरी के भर्ती की गई एक गरीब महिला गीता देवी के पति को डॉक्टर ने ए पोजिटिव खुन की व्यवस्था करने के लिए कहा ,उसने किसी सहायता लेकर सोशियल मिडिया के जरिये अपनी समस्या को शेयर किया. समाज सेवी भरत सोलंकी सुमेरपुर हाल निवासी पुणे को पता चली तो अपनी मित्रो के साथ महावीर अस्पताल सुमेरपुर के बैंक मे जाकर एक यूनिट रक्तदान किया. इससे पहले भी सोलंकी 27 बार रकतदान कर चुके. और इनका कहना है कि खून के अभाव मे किसी की जान ना जानी चाहिए. यह जानकारी राजस्थान रक्त सेवा संस्थान शिवगंज के अध्यक्ष भगाराम देवासी ने दी।
Tags
kharokda