तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर 16 अक्टूबर से जीआर पैराडाइज गार्डन में होगा



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 से 18 अक्टूबर तक कोटखावदा रोड़ स्थिति जीआर पैराडाइज गार्डन में आयोजित होगा। शिविर प्रातः 6 बजे से साढ़े सात बजे तक आयोजित होगा। 
         स्थानीय योग प्रशिक्षु प्रिया तरुषी करनानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पतंजलि योग समिति जिला जयपुर के तत्वावधान में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा को लोगों को अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए शामिल होने की अपील की है। 
         पतंजलि योग समिति द्वारा इस तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में साधकों को योग के द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार में योगासन, प्राणायाम, ध्यान, एक्यूप्रेशर, मुद्रा चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद चिकित्सा तथा आहार षट्कर्म द्वारा विभिन्न रोगों से मुक्ति के उपाय बताए जाएंगे। शिविर आयोजन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव पर विशेष ध्यान रखते सोशल डिस्टेसिंग व सरकारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। इसके लिए योग्याभ्यास के दौरान साधकों में आपसी उचित सामाजिक दूरी, हाथों को सेनेटाइजर के बिना प्रवेश नहीं होगा। 
         करनानी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य कोरोना महामारी में अपनी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। वैसे योग स्वस्थ जीवन के लिए लाभदायक है।
और नया पुराने