नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत किया आकोडिया उपसरपंच



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आकोडिया में आसपास के नवनिर्वाचित सरपंच अर्जुन लाल मीणा, फालियावास सरपंच अंजना शर्मा, छान्देल कलां सरपंच मुकेश कुमार बलाई, हरिपुरा सरपंच रामस्वरूप हलदानिया का आकोडिया उपसरपंच सिताराम शर्मा द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
आकोडिया सरपंच ने कहा कि अब गांव के विकास में कोई कमी नहीं आएगी अपनी ग्राम पंचायत की हर मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था होगी।
मौके पर ग्राम सचिव रामनिवास मुद्गल, विश्राम गुर्जर  व अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने