पुजारी की हत्या को लेकर युवाओ का विरोध प्रदर्शन



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) सपोटरा के बुकना गांव में मंदिर के पुजारी की पेट्रोल डालकर हत्या की घटना पर चाकसू के विभिन्न संगठनों के युवाओं ने रविवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया । संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर पुजारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी थी ।जिसकी गुरुवार देर शाम जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य सरकार जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल हो रही है ।पुजारी की पेट्रोल डालकर हत्या कर दी गई लेकिन अभी तक राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को कोई आश्वासन नहीं दिया गया ।इससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन में उपस्थित केशव गौतम,मोहित अग्रवाल,गौरव गौतम,मुकेश,छवि,राजेन्द्र, धर्मराज,वीरेंद्र,राजीव,सूरज,हर्षित,भुवनेश,राजेश,विकास,आदर्शएवम अन्य सभी युवाओ द्वारा पुजारी के हत्यारों को उनके अपराध के लिए फांसी की सजा देने की मांग की है।
और नया पुराने