सांसद पटेल व विधायक राजपुरोहित ने किया शिलान्यास।

गुडाबालोतान ,आहोर।

कस्बे मे स्थित ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र मे
रविवार को जवाई नदी पर रपट निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर शिलान्यास
कार्यक्रम आयोजित हुआ। वही शिलान्यास कार्यक्रम थांवला महंत सुखदेव भारती
महाराज के सानिध्य एवं जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल के मुख्य आतिथ्य
व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता तथा स्थानीय सरपंच दीपक
कुमार मेघवाल, आहोर सरपंच सुजाराम प्रजापत, बिठुडा सरपंच जयंतीलाल
कुमावत, स्थानीय उप सरपंच दिनेश कुमार सुथार के विशिष्ट आतिथ्य मे आयोजित
हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा
अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा
जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल ने महानरेगा व विधायक कोष से स्वीकृत करीब 40
लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली जवाई नदी की रपट के बारे मे
जानकारी दी। हालांकि जवाई नदी की कस्बे के तट से थांवला गांव के तट तक
चौड़ाई करीब 4000 फिट है। जिसमे से फिलहाल 40 लाख की लागत से 1000 फिट तक
पक्की सीसी रपट बनवाई जाएगी। सांसद देवजी एम पटेल ने शेष अधूरे 3000 फिट
के भाग मे रपट का निर्माण कार्य दो फेस मे पूर्ण करवाने के लिये
गुडाबालोतान व थांवला ग्राम पंचायत से प्रपोजल बनवाकर जिला कलेक्टर व
जिला परिषद मे भेजने के कहा गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा
किसानो के लिये चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना के बारे मे बताते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिये चलाई जा
रही आयुष्मान भारत योजना के बारे भी बताया। इस बीच सांसद पटेल ने जवाई
बांध पुनर्भरण के लिये प्रस्तावित साबरमती बेसिन परियोजना के बारे बताया।
साथ ही बताया की हमारी सरकार का पूरा प्रयास है की जवाई बांध का पानी
जालोर जिले की जनता को मिले और जवाई के गेट निरंतर खुले रहे और जालोर
जिले की जीवन रेखा कही जाने वाली जवाई नदी का बाहर निरंतर बना रहे। ताकि
जवाई नदी मे पानी का बहाव चलते रहने पर नदी के किनारे बसे गावों का
जलस्तर बढे। ताकि किसानो की खेती खुशहाल हो सके, इसका फायदा जालोर जिले
मे आहोर से लेकर सांचौर तहसील के सैकड़ो गावों को मिल सके। इस दिशा मे
हमारी सरकार का पूरा प्रयास जारी है। इसके लिये डीपीआर का काम पूरा हो
चूका है। इसे क्रियान्वित करवाने की दिशा मे प्रयास हो रहा है। कार्यक्रम
के दौरान सहयोग के लिये तत्पर रहने वाले जैन समाज के समाजसेवी रमेशचंद्र
जैन, प्रकाशभाई जैन का सांसद व विधायक ने साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

सांसद व विधायक ने किया शिलान्यास
कस्बे मे स्थित जवाई नदी के किनारे पर रविवार शाम को थांवला महंत सुखदेव
भारती महाराज के सानिध्य मे सांसद देवजी एम पटेल व विधायक छगनसिंह
राजपुरोहित ने पंडित हितेश दवे के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि
शुद्धिकरण कर भूमि पूजन किया। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रपट
निर्माण का कार्य शुरू करवाने को लेकर शिलान्यास किया। इसी कड़ी मे
निर्माण कार्य की स्वीकृति को लेकर शिलालेख का अनावरण भी किया।

ये रहे मौजूद।
कस्बे मे आयोजित जवाई नदी रपट के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान भाजपा
पूर्व जिला महामंत्री जसराज पुरोहित, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महिपालसिंह
चारण, समाजसेवी राजवीरसिंह नोसरा, ओटरमल परमार, आहोर भाजपा मण्डल अध्यक्ष
हुकमाराम प्रजापत, महामंत्री बंशीलाल सुथार, मण्डल महामंत्री किशनलाल
राणा, नरपतसिंह थांवला, करणसिंह राजपुरोहित, जेठूसिंह मांगलिया, समाजसेवी
हर्षपालसिंह बालोत, नरेन्द्रसिंह बालोत, शैतानसिंह, पुरुषोत्तम सोनी,
दिनेश दवे, संजय दवे, ग्राम विकास अधिकारी लकमाराम चौधरी, लिपिक हुकमाराम
मीणा, सुरेन्द्र सिंह, विनोद दवे, वार्ड पंच रमेश राणा, वगताराम,रमेश चंद
जैन , प्रकाश जैन गणेशाराम, हड़मत बानू, बाबूलाल सेन, फूसाराम मेघवाल,
शंकर मेघवाल, किशोर प्रजापत समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों ने सांसद को दिया ज्ञापन
कस्बे मे आयोजित रपट शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सरपंच दीपक
कुमार मेघवाल के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने सांसद देवजी एम पटेल को ज्ञापन
देकर बताया की नवनिर्मित एनएच 325 बालोतरा सांडेराव नेशनल हाईवे वे पर
कस्बे के खारड़ा तिराहे पर रोडवेज बसों के ठहराव के लिये बस स्टॉप तीन शेड
का निर्माण करवाने की मांग की। जिस पर सांसद पटेल ने आश्वासन दिया की बस
स्टैंड के लिये तीन शेड बनवा दिया जायेगा। विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि
रोडवेज बसों के स्थाई ठहराव के लिये जालोर व फालना आगार प्रबंधक से
संपर्क कर व्यवस्था करावे।

जवाई नदी की रपट का निर्माण कार्य पूर्ण होने होने पर कस्बे समेत दर्जनों
गावों के ग्रामीणों व वाहन धारको को सिरोही जिले मे जाने के लिये मिलेगी
आसान सुविधा।
कस्बे से थांवला गांव के बीच जवाई नदी पर दो तीन फेस मे रपट का निर्माण
कार्य पूरा होने के बाद सिरोही जिले मे जाने के लिये दूरी कम तय करनी
पड़ेगी। कस्बे से थांवला, बुड़तरा हरजी सीधे जुड़ जायेंगे और कस्बे से
सियाणा अकोली जाने का रास्ता भी आसान हो जायेगा। वर्तमान मे कस्बे से
हरजी जाने के लिये वाया उम्मेदपुर होकर करीब 13-14 किमी का रास्ता तय
करना पड़ता है। लेकिन रपट बनने के बाद हरजी जाने के लिये महज 7 किमी की
दूरी रह जाएगी यानि मार्ग की दूरी आधी रह जाएगी। तथा हरजी से सिरोही जाने
के लिये भी ये दूरी कम हो जाएगी।
और नया पुराने