खारड़ा के राजकुमार का NEET में चयन होने पर ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने जताया हर्ष


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा: खारड़ा ग्राम के गरीब परिवार में जन्मे अभावों में कड़ी मेहनत करने वाले राजकुमार पुत्र कस्तूरचंद मेघवाल का नीट में प्रथम प्रयास 2020 में चयन होंने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार खारड़ा निवासी राजकुमार पुत्र कस्तूरचंद मेघवाल ने अपनी लग्न मेहनत से नीट 2020 परीक्षा में एआईआर 62062 आल इंडिया केटेगरी रेंक में 2002 वी रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है । जिससे परिवार गांव एवं मित्रो मे खुशी का माहौल है। क्षेत्र के कुलदीप धरसुना बूसी,पुखाराम वागोणा,दिनेश जोगावत घेनड़ी,अशोक कड़ेला निम्बाड़ा,मुकेश परिहार भादरलाऊ,नारायण लाल डूठारिया,कन्हैयालाल भाटी,सोहनलाल देवली पाबूजी, अमरचंद राव आकड़ावास,रमेश राणावत, प्रकाश राव,जोराराम रांगी, मदनलाल सीरवी,हिम्मत अरुण ,धीरज  सहित कई ग्रामीणों ने उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हर्ष जताया है ।
और नया पुराने