विधुत कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।



सिवाना :- कस्बे में सोमवार को दोपहर को तेज बारिश के होने के दौरान हुई विधुत कटौती से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सिवाना कस्बे के कही गली मोहल्लों में शाम तक विधुत आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को अंधेरे में ही कार्य करने पर मजबूर होना पड़ा। वही बार बार कम ज्यादा वोल्टेज की समस्या से भी ग्रामीण परेशान नजर आए। खबर लिखे जाने तक शाम सवा छह बजे तक विधुत आपूर्ति बहाल नही हो पाई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook