एक आईना भारत
खरोकडा: रानी पंचायत समिति के गांव खरोकडा में रविवार की रात एक दुकान सहित दो घरों में ताले टूटने से हजारों रुपए की नकदी व सामान चोरी हो गए। गांव में एक साथ इतने घरों में चोरी होने पर पुलिस के प्रति भी ग्रामीणों मे रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना की खानापूर्ति ही करती हैं क्योंकि हाल ही में हुई गोमाराम चौधरी के घर चोरी जिसमें पुलिस अब तक चोरो का पता लगाने में नाकाम हुई हैं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर उन घरों का मुआयना करके चले जाते हैं पर चोरो का पता नहीं लगता है जानकारी के अनुसार हडमतसिंह राजपुरोहित की दुकान का ताला तोड़कर पन्द्रह सो की नकदी और कुछ सामान चोर ले उडे। भोपाल सिंह राजपुरोहित और पेमाराम चौधरी के घर के ताले तोडे गये। बताया जा रहा है कि इन घरो में भी चोर कुछ जरुरी सामान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया तो जेठुसिंह राजपुरोहित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पाया गया कि रात एक बजे एक बोलेरो गाडी में चार अज्ञात लोग उतरते हैं और इस वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर कारवाई शुरू कर दी है उन्होने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियो को दबोच लिया जायेगा।
Tags
kharokda