बचाव ही उपाय हैं एसडीएम: शर्मा
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा :खौड ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोमवार को रानी उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा की अध्यक्षता में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कोरोना जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना जागरूकता को लेकर लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, समय-समय पर हाथों को धोने, सोशल से दूरी बनाए रखने आदि के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करने को कहा। वही उपखंड अधिकारी शर्मा ने मुंह पर मास्क नहीं पहनने वालों लोगों से जुर्माना वसूलने के बारे में कहा। जिससे कोरोना जैसी बीमारी से बचा जा सकता है । इस दौरान विकास अधिकारी नवीन कुमावत ने कोरोना वायरस के बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । वहीं सरपंच दुर्गा दाधीच ने कोरोना बचाव के उपाय बताएं। मौके पर एसडीएम गोमती शर्मा, विकास अधिकारी नवीन कुमावत , ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह, सरपंच दुर्गा दाधीच,पटवारी सौरभ प्रकाश, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, पूर्व एसडीएम रुपाराम खोड, पूर्व तहसीलदार हरिकृष्ण दाधीच, जगदीशचंद्र जोशी, मदनलाल, कृषि पर्यवेक्षक दीपाराम मेघवाल, ओपाराम मेघवाल,
भंवरलाल मीणा, नरपत कुमार, पंचायत सहायक रमेश चौधरी कालूराम मीणा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags
kharokda