विद्युत कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया


एक आईना भारत 
डिस्कॉमो में निजीकरण के विरोध में राजस्थान विधुत श्रमिक महासंघ के निर्देशानुसार प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम के तहत आज जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ जिलावर्त जिलाउपाध्यक्ष दिनेश बाघेला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया उम्मेदपुर सब डिविजन में काली पटी काला मस्क बान्धकार कला दिवसः जिसमे बाघेला ने बताया कि
            राज्य के विद्युत विभाग में बड़े पैमाने पर निजीकरण के विरोध में विद्युत का कर्मचारी आंदोलित रहेगा वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में बदलाव कर आम मजदूर आम कर्मचारी के साथ में कुठाराघात करने जा रहा है एवं राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत के क्षेत्र में  मीटर , बिलिंग , कैश कलेक्शन एवं उपभोक्ता शिकायत निवारण का कार्य ठेके में देखकर कमीशन खोरी एवं आम जनता पर रेट बढ़ाकर बोझ  डालने का काम किया है इसके विरोध में 
 काला दिवस काली पट्टी काला मस्त बांधकर काला दिवस मनाया  उपस्थित ,जिसमें   दिनेश बाघेला भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष,नगाराम मीणा os ||,देवाराम जी OS||,चंद्र प्रकाश मीणा ARO, प्रवीण मीणा ।CA ,नरेश कुमार कुशवाहा,प्रकाश चंद्र मेघवाल, प्रकाश मीणा, सुरेन्द्र सिंह मीणा, कप्तान सिंह, भगवान सहाय ,लखसिंह बालोत,राजेश बेरवा,रूपनारायण प्रजपति, मदन लाल, अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने