सिवाना :- कस्बे के देवंदी रोड स्थित बाबा रामदेव मन्दिर में राणा पूंजा भील की जंयती मनाई गई। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष गोबाराम भील ने राणा पूंजा की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी। भील ने बताया कि मेवाड़ की आज़ादी और हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप को सबसे मजबूत सहयोग भील आदिवासी समाज का मिला, जिसका नेतृत्व राणा पूंजा भील ने किया था।इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष गोबाराम भील,चेतन राणा,किशन राणा, धुकाराम, रमेश सिवाना,विकास ,मुकेश,गोविन्द,गणपत, राजेन्द्र सरगरा सहित युवा मौजूद थें।
Tags
sivana