आग लगने से बाजरे की कड़बी हुई राख



एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा थाना क्षेत्र गांव नंदलालपुरा में शुक्रवार दोपहर आग लगने से बाजरे की कड़बी सहित चारा हुआ राख। ग्रामीणों की सूचना पर तुरंत मौके पर दमकल पहुंची जिससे दमकल द्वारा से आग पर काबू पाया। दमकल कर्मचारी बाबूलाल जांगिड़ ने बताया नन्दलालपुरा निवासी रामस्वरूप गुर्जर, नानगराम मीणा की बाजरे की कड़बी में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। सहयोगी दमकल ड्राइवर हरपाल सिंह, फायरमैन नानगराम मीणा ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टला।
और नया पुराने