जलदाय विभाग की लापरवाही से व्यर्थ बह रहा जल


एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू क्षेत्र के आसपास में कई गांव ढाणियों व कस्बों में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है लेकिन छान्देल कलां वाटर पंप हाउस में बनी टंकियों से कई घंटों तक ओवरफुल होकर पानी व्यर्थ बह रहा है लेकिन कर्मचारी व अन्य अधिकारियों की लापरवाही से यह समस्या सामने आ रही हैं कर्मचारियों द्वारा छान्देल नदी के नलकुपो को चलाने के बाद बन्द करना भुल जाते हैं जिसके कारण टंकियां ओवरफुल होती है वही टंकी बुधवार देर रात से ही ओवरफुल होकर पानी व्यर्थ बह रहा है 
और नया पुराने