गोगामेड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हवन पूजन किया



संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के गोलीया ग्राम अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गोलिया ने बताया कि गुरूवार को प्रातः11:00 बजे मनकेश्वर महादेव महालक्ष्मी मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन कियाl करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी  के अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना हेतु हवन,कीर्तन,पूजा पाठ किया गया! सभी पदाधिकारी क्षेत्रीय समर्थकों ने उपस्थित होकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की ईश्वर से शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की!  जिसमें सिवाना विधानसभा अध्यक्ष ओमसिंह तेलवाड़ा, पिपलोन अध्यक्ष थानसिंह पिपलोन , गोलिया अध्यक्ष जितेंद्रसिंह  गोलिया,  गोर्धनसिंह बलियाना,  पुष्पेन्द्र वैष्णव , इन्द्र सैन , महावीर सैन, आदि ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की l
और नया पुराने