वृंदा सेवा संस्था की आवाज साँसे हो रही है कम आओ पौधे लगाए हम



एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा :वृंदा सेवा संस्था की चेयरमैन चौधरी बबीता डागर राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार डागर  व जिला अध्यक्ष नीतू सिंह जिला सचिव नीलम शर्मा राष्ट्रीय विधिसचिव अंकित त्यागी  व अन्य पद अधिकारियों द्वारा आज रामपुर से दिल्ली जा रही जल एवं पर्यावरण संरक्षण साइकिल यात्रा जो कपिल चौधरी के द्वारा की गई है पांच युवाओं का गाजियाबाद में स्वागत किया गया जिनमें रामपुर जिले से राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी  सुनील यादव , समाजसेवी  प्रेम राजपूत, मुरादाबाद जिले के दिन रात छात्रों के हित में कार्य करने वाले  कुमार विशु , कपिल चौधरी थे वृंदा सेवा संस्था ने इनके द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करी । इस यात्रा का लक्ष्य है लोगों को पौधा लगाने का संदेश देना और साथ में ही उसे वृक्ष में तब्दील करवाना।
और नया पुराने