एक आईना भारत उम्मेदपुर
गुरुवार को तकनीकी बेरोजगार संघ राजस्थान के बैनर तले जालोर जिला तकनीकी बेरोजगार संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज़िला अति.कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया तकनीकी बेरोजगार संघ के युवाओं ने श मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन मैं ऊर्जा विभाग की 9000 की रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन निकालने के लिए जालोर अति.जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया गया कि जल्द से जल्द नियुक्तियां देने के लिए राजस्थान सरकार को संज्ञान लेना चाहिए । इस दौरान भैरुसिंह मानपुरा जिला प्रभारी, श्रवण प्रजापत, अशोक बामणिया, उतम प्रजापत, नारायण बामणिया, आदि युवा मौजूद रहे।
Tags
jalore