सिवाना :- कस्बे में गुरूवार को आंगनवाड़ी केंद्र सोलंकीयों का वास में आशा परमेश्वरी द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कृमि नाशक दवा खिलाई गई। उजाला क्लिनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए बालक बालिकाओ व किशोर किशोरियों ने मुस्कुराते हुए कीड़े मारने की गोली पानी के साथ ली तथा किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरण कर उनको सेनेटरी पैड का उपयोग कर खुली जगह में ना फेंककर इसको गड्ढे में या कूड़ेदान में या जला देंने की सीख दी।तथा एल्बेंडाजोल टेबलेट के बारे में फायदे व कोरोना से बचाव के लिए वर्तमान समय जो सर्दी का ठंडा मौसम में बदलते मौसम में अपनी सावधानी जरूर रखें मुंह पर मास्क लगाना हाथों को बार-बार साबुन से धोना सेनेटाइजर का उपयोग करना दूरी बना के रखना अगर खांसी बुखार जुखाम होने पर तुरंत नजदीक स्वास्थ्य केंद्र जाकर ईलाज लेने व मौसम में परिवर्तन होने से हमारे शरीर पर प्रभाव डालता है इसलिए बचाव ही हमारी समझदारी है सर्दी के मौसम होने पर छोटे बच्चों व बुजुर्गों का पूरा ध्यान रखा जाए।गर्म व पौष्टिक भोजन ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लेने की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित माताएं किशोर किशोरियों बालक बालिकाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेणु व साहिका मंजू देवी ने किशोर किशोरियों को कृमी नाशक दवा दी।
Tags
sivana