ग्राम पंचायत आलमसर के सरपंच सैयद मिठनशाह ने किया कार्यभार ग्रहण





अतिथियों व नवनिर्वाचित सरपंच व उपसरपंच व वार्ड पंचों माला, साफा, सोल ओढ़ाकर का बहुमान किया गया।

 कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना/ धनाऊ ।  ग्राम पंचायत आलमसर के नवनिर्वाचित सरपंच मिठनशाह व उपसरपंच लीला राम एवं समस्त वार्डपंचों ने कार्यभार ग्रहण किया गया। ग्राम विकास अधिकारी कालू राम व मुख्यअतिथि दीपक विशिष्ट अतिथि नदलाल व पूर्व सरपंच सैयद विलात शाह  की मौजुदगी  में कार्यभार ग्रहण  किया गया। इस अवसर ग्रामवासियों ने सरपंच सैयद मिठनशाह व उपसरपंच लीला राम  व वार्ड पंचों को साफा सोल ओढ़ाकर व माला पहनाकर बहुमान किया गया। अतिथियों का भी साफा व माला पहनाकर बहुमान किया गया। इस अवसर सरपंच सैयद मिठनशाह संबोधित करते हुए कहा की  ग्राम पंचायत के विकास के लिए समस्त ग्रामवासियों व भामाशाहों की कमी नहीं है ग्राम विकास के लिए एवं नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच व वार्ड पंचों को सभी एक होकर कार्य करने की अपीकक्षा करता में ग्राम वासियो का बेटा बनकर काम करूंगा मेरा दरवाजा ग्राम वासियो के लिए चौबीस घंटों खुला है  ना खाऊँगा ना खाने दूँगा  सैयद शोबत अली शाह संबोधित करते हुए कहा कि गांव के ग्रामवासियों को मिलजुलकर सहयोग करना होगा। ग्राम विकास लिए सरकार की सरकारी योजना के का भी लाभ मिलता रहेगा। इस अवसर पर सैयद शेर मोहम्मद शाह नसीर गौरी पंचायत सहायक जोगाराम चेना राम सूजा समेजा सरादिन नोहडी हमीरा राम सेजु लछमण राम निम्ब सिंह नानक कागा महासिंघा राम वार्ड पंच हसन खान रतू देवी खेमी देवी सहित समस्त वार्डपंच व ग्रामवासियों उपस्थित रहे मंच का सचालन शकूर खान ने किया! 
और नया पुराने