नवनिर्वाचित संरपच से मुलाकात कर बधाई दी

नवनिर्वाचित संरपच से मुलाकात कर बधाई दी 


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित 

 सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती इटवाया में नवनिर्वाचित संरपच ढेली देवी व संरपच प्रतिनिधि मदनलाल देवासी से युवाओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष गोबाराम भील के नेतृत्व मुलाकात कर  साफा व , माल्यार्पण कर स्वागत किया! ओर जीत की बधाई दी!इस अवसर पर  हंजाराम भील, मीठालाल मेघवाल, सुरेश कुडंल, बाबूलाल मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद थें! 
और नया पुराने