भायल ने समदडी़ क्षेत्र का किया दौरा

भायल ने समदडी़ क्षेत्र का किया दौरा 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना : भाजयुमों बालोतरा जिलाध्यक्ष सोहन सिंह भायल  ने सोमवार को समदडी़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत कर विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान संदीप सांखला, जीतू भाई, राजू माली, हितेश खत्री, अनिरूद्धसिंह, नटवर सोनी, हरचंद पटेल, नरसिंह माली, इंदाराम,मांगीलाल राजपुरोहित, लादूराम बिश्नोई, पदमाराम,सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

और नया पुराने