*शिवसेना नेता मरजीना खतीब ने कि हाथरस गैंगरेप कि निंदा,कहा कब बंद होगी यह दरिंदगी



एक आईना भारत 

मुंबई : शिवसेना कि महिला नेता मरजीना खतीब ने हाथरस मे हुई गैंगरेप कि कडी निंदा करते हुए कहा कि बेटीयो के साथ यह दरिंदगी का अंत कब होगा मरजीना खतीब ने कहा कि निर्भया गैंग रेप के बाद से अब तक लगभग 8 वर्षों बाद भी कुछ नहीं बदला, जो दर्द निर्भया के पिता का था वही दर्द आज हाथरस की बेटी के पिता का है, दिसंबर 2012 में निर्भया के साथ हुई घटना के बाद पूरा देश एक साथ सड़क पर उतर आया था ऐसा लग रहा था कि भारत जाग गया है और अब भारत में एक भी महिला रेप या हिंसा की शिकार नहीं होगी. लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार से सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन क्या वाकई कुछ बदला, हाथरस जैसी गैंगरेप की घटनाएं पूरे देश को शर्मसार करती हैं, इंसानियत को दागदार करती हैं. इसी गुस्से के बीच तुरंत न्याय की मांग भी उठती है और जब हैदराबाद की घटना के बाद आरोपियों का एनकाउंटर हो जाता है तब समाज का वो चेहरा सामने आता है जिसमें वो पुलिस पर फूल बरसातें हैं, उनके जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. आज के समय समाज को तुरंत न्याय पसंद है. फिर चाहे वो किसी अपराधी की गाड़ी पलटने का मामला ही क्यों न हो. कानून की सैकड़ों धाराओं और अदालती सिस्टम में उलझी न्याय व्यवस्था में यदि बड़े सुधार नहीं हुए तो इंंस्टैंट जस्टिस का दबाव हमारी व्यवस्था पर बढ़ जाएगा
और नया पुराने

Column Right

Facebook