धर्म और संस्कृति के साथ मानव जीवन को बचाने में भी ब्राह्मण समाज आगे: शाकद्वीपीय
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण मंच द्वारा कोरोना काल में मानव जीवन को बचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले ब्राह्मण समाज के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन गोपाल तिवाड़ी ने बताया कि इस कड़ी में बाड़मेर से समाजसेवी एवं पत्रकार पुष्कर शर्मा शाकद्वीपीय को ई-प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाकद्वीपीय ने कहा कि ब्राह्मण समाज न केवल धर्म और संस्कृति को बचाने में हमेशा आगे रहा बल्कि मानव जीवन के निर्माण में भी ब्राह्मणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। महामारी के इस दौर में भी चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस आदि विभिन्न क्षेत्रों में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपना योगदान देकर मानव जीवन के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है।
Tags
siwana