कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित



*सिवाना* :-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के जिला युवा समन्वयक श्री सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार चौहटन ग्राम पंचायत में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कोविड़-19 के प्रति कोरोना महामारी से बचाव हेतु किस तरह कोरोना से हम बच सकते है इस पर जागरूकता अभियान चलाकर सदेश दिया। साथ ही में प्रतिज्ञा एवम् शपथ कार्यक्रम रखा गया,जिसमें युवाओं को फेस मास्क पहनना, बार बार हाथो को साबुन से साफ करना, और 2 गज की दूरी रखने की शपथ दिलाई गई ।सिवाना ब्लॉक एन वाई सी हितेश व सुरेश राजपुरोहित ने कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के तहत बताया कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए हमें और ज्यादा जागरूक रहने की आवश्यकता है, सम्भव हो सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे,लगातार हाथ धोते रहे, मास्क अनिवार्य रूप से पहने,2 गज की दूरी बनाए रखे।निखिल राजपुरोहित, दिनेश गुड़ानाल, पारस सिंह कुंडल कपुर सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook