विधिक सेवा शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियो के आवेदन पत्र भरवाये गये

                                           

उम्मेदपुर के निकटवर्ती ग्राम पचायत गुड़ा बालोतान आहोर के अटल सेवा केन्द्र मे रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के तत्वावधान मे सरपंच दीपक कुमार मेघवाल की अध्यक्षता मे विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के अध्यक्ष व जिला सैशन न्यायाधीश श्री सिया रधुनाथदान व सचिव ( जिला अपर सैशन न्यायाधीश) नरेंद्र सिंह के आदेशानुसार आनलाईन नालसा (विधिक सेवा शिविर) माड़ल स्कीम (म्हारी योजना ,म्हारो अधिकार )के  दस दिवसीय अभियान के तहत पीएलवी टीम प्रथम रमेश कुमार बेदाना व राजेशकुमार  द्वारा  11/10/20 को  ग्राम पंचायत गुड़ा बालोतान व अगवरी में शिविर का आयोजन कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबों व असहाय व्यक्तियों हेतू जारी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं  व सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिए पात्र व्यक्तियो से आवेदन पत्र भरवाकर हाथों हाथ इमित्र के माध्यम से आनलाईन करवाकर फायदा दे रहे है वहीं  नालसा व रालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर भी जागरूक किया जा रहा है  इस अवसर पर ग्राम पंचायत के अधीन समस्त आशासहयोगनी ,आंगनवाड़ी   कार्यकर्ता, के दवारा भी सहयोग लेकर गाँव मे सर्वे करके पात्र व्यक्तियो से सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर भी आवेदन भरवाये जा रहें  इस अवसर पर पंचायत के एलड़ीसी हकमाराम मीणा, सुरेन्द्र सिंह, समाजसेवी पोकरमल , इमित्र संचालक विनोद दवे ,आधार संचालक दिनेश कुमार व पंचायत सहायक दिनेश सिह सहित आशा सहयोगी व कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
और नया पुराने