एक आईना भारत
मुंबई :भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा सिमिती संस्था ने 12/10/2020 को जोगेश्वरी (पश्चिम) के ओशिवारा इलाके मे रक्तदान शिविर और मेडिकल कैंप का आयोजन किया है, भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा सिमिती कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा ने कहा कि यह रक्तदान शिविर और मेडिकल कैंप मानवता के लिए रखा गया है, उज्वला विश्वकर्मा ने कहा कि इस आयोजन का पूरा श्रेय भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा सिमिती के युवा अध्यक्ष आशिष कुमार विश्वकर्मा को दिया जाता है, उज्वला विश्वकर्मा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है
Tags
Mumbai News