ऑपरेशन आवाज के तहत महिलाओं को महिला अधिकारों की जानकारी दी

ऑपरेशन आवाज के तहत महिलाओं को महिला अधिकारों की जानकारी दी 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- महिला अत्याचार व बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान 'आवाज' चलाया जा रहा है जो 12 नवम्बर तक चलेगा।जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशन में ऑपरेशन आवाज के तहत सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक  हुई! उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बैठक में महिलाओं पर होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया! थानाधिकारी प्रेमाराम ने जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति सजग करने, लैंगिंक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं/बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव के बारे में जागरूक किया! इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान,थानाधिकारी प्रेमाराम, रीडर लक्ष्मीनारायण, लालाराम चौधरी,सुशील कुमार, स्वरूप सिंह, तहसील क्षेत्र की महिला पटवारी,आगनवाडी़ कार्यकर्ता,आशा सहयोगीनी, महिला पुलिस सहित तहसील व उपखंड कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।
और नया पुराने