भारतीय जनता पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक आज
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- पंचायत राज चुनाव 2020 में सिवाना विधानसभा की पंचायत समिति में पादरू और सिवाना दोनों मंडलों में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की बैठक 29 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 12:00 बजे देवंदी के भीड़ भजन महादेव मंदिर में एक बैठक आयोजित की जाएगी l सिवाना विधायक हमीर सिंह जी भायल के सानिध्य तथा मण्डल अध्यक्ष नग सिंह राजपुरोहित, तथा पादरू मंडल अध्यक्ष सुरता राम देवासी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए इच्छुक उम्मीदवारों से उनके आवेदन पत्र लिए जाएंगे। भाजपा मंडल महामंत्री हिन्दू सिंह सिणेर ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वह संबंधित पंचायत समिति से अदेय प्रमाण पत्र. संतानों से संबंधित प्रमाण व जाति प्रमाण पत्र तथा अपना संपूर्ण बायोडाटा अंकित कर प्रार्थना पत्र लेकर पधारे।
Tags
siwana