ईद-ए- मिलादुनबी के अवसर पर 30 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

ईद-ए- मिलादुनबी के अवसर पर 30 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

एमएमबी ग्रुप है सभी के सुख-दुःख का साथी

डूँगरपुर :-  जश्ने ईद मिलादुन नबी की आमद की खुशी मे एम एम बी ग्रूप डुगरपूर की और से सभी समुदाय के 30 जरूरतमंद लोगो को एक माह निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्रूप के आफिस ऐ के मोटर गैराज पर सुबह 10 बजे वितरित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथी पूर्व राज्य मंत्री जनाब असरार एहमद खान,ट्राफिक इंचार्ज विनोद यादव,जगदीश जी वैष्णव, हाजी अख्तर हुसैन थे ,प्रारम्भ मे अतिथियो का इस्तकबाल एम एम  बी ग्रूप डुगरपूर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने किया व बताया कि ग्रूप के द्वारा समय-समय पर भामाशाहो का सहयोग लेकर  जनहित के कार्य किए जाते है ,2007 से लेकर अभी तक ग्रूप की और से लगभग सभी समुदाय के जरूरतमंद 11100 परिवारो को राशन कीट उपलब्ध कराए गए है इसके अलावा ओर भी कई कार्य जैसे मास्क वितरण, सड़क सुरक्षा, कालेज व स्कूल मे प्याऊ बनाना ,पक्षीयो के लिए परिडे ,वृक्षारोपण आदि कई कार्य समय-समय पर किए जाते अभी आगामी दीपावली पर्व पर भी ग्रूप की और से जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरित किया जाएगा,आज सभी जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट के साथ मास्क वितरित कर उनको इसके उपयोग करने बार बार हाथो को धोने व भीडभाड वाली जगहो पर सावधानी  बरतने की सलाह दी,असरार साहब ने सभी को ईद मिलादुन नबी की मुबारकबाद पेश करते हुए ग्रूप के कार्यो की सराहना की उन्होने बताया कि जिस से ग्रूप पीड़ित मानवता की खिदमत मे लगातार अपने प्रयास कर रहा है वो सभी के लिए एक मिशाल है इस मौके पर ग्रूप कि ओर से भामाशाह जगदीश जी ,विजय भावशार,असलम मुलतानी,असलम शेरखान,धर्मेन्द्र कलाल,राजू लुहाना,अब्दुल लतीफ मकरानी,सेहजाद मकरानी ,इनतेखाब खान,बाबू लाल जी का आभार व्यक्त किया  गया,इस अवसर पर सदीप सेठीया ,शेर खान मकरानी,अब्दुल करीम मकरानी,फजलै हुसैन, जयन्ती लाल,मनोज आदि काफी लोग मोजुद थे आभार कि रस्म जगदीश जी ने अदा की।
और नया पुराने