डीवाईएसपी संत ने महिलाओं के बढ़ते अपराध को लेकर ली बैठक, नारी शक्ति को किया जागरूक

डीवाईएसपी संत ने महिलाओं के बढ़ते अपराध को लेकर ली बैठक, नारी शक्ति को किया जागरूक



डीवाईएसपी संत ने कोरोना जागरूकता के तहत रैली निकालकर मास्क पहनने की अपील की 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा:गुडा एंदला थाना क्षेत्र के खौड पुलिस चौकी परिसर में पाली डीवाईएसपी श्रवणदास संत के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आवाज अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई । जिसमें डीवाईएसपी श्रवण दास संत ने कहा कि महिला अत्याचार एवं बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओ के सुरक्षा संबंधी कानूनी रूप से जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व के बारे में जानकारी दी। वही बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस एवं आमजन को मिलकर एक दूसरे के साथ सहयोग देने को कहा । साथ ही कोरोना जागरूकता को लेकर ग्रामीण जनता को  मास्क पहनने व सोशल दूरी बनाए रखने के बारे में जानकारी दी। वही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर सोशल दूरी के साथ रैली निकालकर आमजन को मास्क पहनाकर जागरूक किया।जन जागृति सेवा संस्थान की सचिव सुमन शर्मा ने रैली के दौरान पाच सौ मास्क बाटे ।

यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा, चौकी प्रभारी लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, सचिव सुमन शर्मा, कांग्रेस नेता रमजान खौड, प्रेमसुख सुथार, जसाराम मेघवाल, व्याख्याता मांगीलाल मीणा, ओपाराम मेघवाल, कॉन्स्टेबल बलराम जाट, गफ्फार खान, शंभूराम पुनिया, देवाराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook