चोपड़ा स्पोर्ट्स अकादमी ने करवाई कबड्डी प्रतियोगिता

चोपड़ा स्पोर्ट्स अकादमी ने करवाई कबड्डी प्रतियोगिता

एक आईना भारत

चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू कस्बे में चोपड़ा स्पोर्टस अकादमी ने आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है आयोजन करता भूपेंद्र शर्मा, शुभम महावर, विकास जाट एवं कौशल कुमावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता बुधवार से प्रारंभ हो गई है जिस दौरान इस प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी युवा शामिल हो रहे हैं
और नया पुराने