बहुत जल्दी विकास की राह पकड़ेगा चाकसू- विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

बहुत जल्दी विकास की राह पकड़ेगा चाकसू- विधायक वेद प्रकाश सोलंकी

चाकसू नगर पालिका के कर्मचारियों को स्थाईकरण का प्रमाण पत्र सौंपा

एक आईना भारत


चाकसू:-(अशोक प्रजापत) चाकसू में बुधवार विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चाकसू नगर के विकास को लेकर नगरपालिका चाकसू में अधिकारी व कर्मचारियोंगणों की बैठक ली। साथ ही चाकसू में सफाई ,रोड लाईट व टूटी सड़को के नवीनीकरण के लिए अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीना को निर्देशित किया। साथ ही अन्य मुख्य कार्यो पर भी ध्यान दिया जाएगा जिनमे प्रमुख है ।
1 बाजार की सड़को का नवीनीकरण।
2.हर वार्ड के अलग सफाईकर्मी होंगे ,जिन पर एक अधिकारी मोनेटरिंग करेगा ।
3.सार्वजनिक जगहों पर CCTV कैमरे लगाये जायेंगे 
4.अब शहर का कचरा नालों या खाली जगह न डालकर,कचरा पात्र में डाला जाएगा ।
5.अब हर वार्ड के सफाई कर्मचारी के मोबाइल नम्बर वार्ड में प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि लोग सीधा उनसे जुड़ सके।
इन सभी कार्यों को इसी सप्ताह शुरू करके विकास के कार्यो को गति प्रदान करेंगे, ताकि चाकसू नगरपालिका को आदर्श नगरपालिका बनाने का सपना हम सब ने देखा था वो पूरा हो सके। साथ ही विधायक महोदय ने अधिकारियों के साथ कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जहां विकास कार्य किए जाना था ऊनका मौका मुआयना किया।
इसी के साथ ही नगरपालिका में कई सालों से कार्य कर रहे कर्मचारी जो कि बधुवार को स्थाई हुए है उनको स्थाईकरण का प्रमाण पत्र सौपा व बधाई दी। इस अवसर पर कृषि मंडी चेयरमैन हरीनारायण चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लल्लूलाल कुमावत, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी  जितेंद्र मीणा, सहित राजेश अग्रवाल विक्रम सांवरिया रजत सांवरिया  डालूराम मीणा भी उपस्थित थे।
और नया पुराने