आहोर उपखंड अधिकारी से सरगरा समाज ने ज्ञापन देने के लिए मांगी अनुमती

आहोर उपखंड अधिकारी से सरगरा समाज ने  ज्ञापन देने के लिए मांगी अनुमती 
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर 
   आहोर उपखण्ड के किशनगढ़ के  पूर्व संरपच जितेन्द्रकुमार नेआहोर उपखण्ड अधिकारी को प्राथना पत्र लिखकर उसमें बताया की  तीस अक्टूबर को शुक्रवार को सरगरा समाज के द्वारा आहोर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपने के लिए अनुमति मांगी है जिसमें बताया गया की कोरोना महामारी की गाडलाईन की पालने करते हुए सभी लोग माक्स लगाकर व सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सरगरा समाज  द्वारा   ज्ञापन सौपेगे। ज्ञापन देना समाज के लिए अति आवश्यक बताया ।
और नया पुराने