
विधायक के प्रयास से गावों में आमजनता को अच्छी सुविधा स्थानीय स्तर पर मिलेगी !
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- स्थानीय विधायक हमीरसिंह भायल की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर गांवो के उप स्वास्थ्य केन्द्रों की ओर ध्यान दिया गया। गांव की आमजनता को अच्छी सुविधा स्थानीय स्तर पर मिल सके। इसके लिए विधायक भायल सिवाना ने स्वास्थ्य विभाग मंत्री राज्य सरकार से डिमाण्ड की गई। प्रत्येक सब सेंटर पर लेबर रूम की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक लेबर रूम के लिए एनआरएचएम के तहत छह लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। जिसमे अम्बो का बाड़ा,बिजलिया, चिरडिया, छियाली, देवलियारी, देवड़ा, देवन्दी, धरबलो की ढाणी, धीरा, ढींढस, गोलिया भायलान, गोलिया चौधरीयान, गुड़ा, गुंगरोट, कम्मो का वाड़ा, काठाड़ी, खेड़ा खिन्दावडा, खेजड़ियाली, कुशीप, लादू नगर, लुदराडा, महिलावास, मागला, मोखण्डी, मवड़ी, मेली, मिठौड़ा, मियो का बाड़ा, मूठली, नाल, पादरड़ी कल्ला,पातो का बाड़ा, पँऊ, पिपलून, रातड़ी, रेलों की ढाणी, रोजियो की ढाणी, सेला, समदड़ी स्टेशन, सांवरड़ा, सेवाली,गांवो में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी।