चाकसू में युवाओं द्वारा जरूरतमंदों लोगों के लिए उठाया सकारात्मक कदम

चाकसू में युवाओं द्वारा जरूरतमंदों लोगों के लिए उठाया सकारात्मक कदम

एक आईना भारत

 चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू क्षेत्र में युवाओं द्वारा एक अनूठी पहल चलाई गई। जिसके अंतर्गत पुराने कपड़ों को जरूरतमंदों लोगों तक पहुंचाएं जाएंगे।  इस दीपावली हम सभी प्रयास करें कोई भी बिना कपड़ों के ना रहे। इस पहल के सूत्रधार स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड तहसील अध्यक्ष मोहित अग्रवाल व ओपी यादव, पवन शर्मा ने बताया कि जिनके घर पर पुराने कपड़े हैं उन्हें फेंके नहीं बल्कि मानव सेवार्थ हमें दें। हम कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंच सके, इस पहल की शुरुआत 1 नवंबर को की गई जो 12 नवंबर तक चलेगी, दीपावली त्यौहार को सभी जरूरतमंदों तक कपड़े पहुंचे जिससे उनका त्योहार खुशनुमा बन सके, सभी प्रकार के कपड़ों का वितरण धनतेरस को किया जाएगा। युवाओं द्वारा की गई इस पहल की क्षेत्रवासियों ने प्रशंसा की व बताया इस सकारात्मक पहल द्वारा जरूरतमंदों को खुशियां मिलेगी, कपड़ों को बैंक ऑफ बड़ौदा चाकसू के पास जमा करवाये, कपड़ों को लेकर निम्न संपर्क सूत्र 8955217283, 82397496 61, 9414253388 पर संपर्क करें।
और नया पुराने